Gang Rape in Basti: ब्लैकमेल कर युवती का 5 साल तक गैंगरेप

यूपी के बस्ती में युवती को ब्लैकमेल कर दरिंदगी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 October 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती में बुधवार को मानवता को झकझोरने वाला और दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। पास की दुकान (Shop) में फोटोकॉपी (photocopying) कराने गई एक युवती (Girl) से दुकानदार (Shopkeeper) ने चाय में नशीला पदार्थ (Intoxicants) मिलाकर दुष्कर्म (Rape) किया और बाद में उसे नेपाल (Nepal) ले जाकर अपने 4 दोस्तों से भी बलात्कार कराया। हैवान युवती को ब्लैकमेल कर लगातार 5 साल तक उसका शरीर नोचते रहे।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  वारदात  2019 के नवंबर में हुआ। युवती ने आरोपियों पर 5 साल तक ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया 

नशीली चाय पिलाकर किया रेप
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि साल 2019 में लालगंज स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर फोटो कॉपी कराने गई थी. इस दौरान दुकानदार ने उसे बेहोश कर उसका रेप किया और उसकी गंदी फोटो और वीडियो बना ली थीं।  इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

आपबीती सुनाती पीड़िता

उसने कहा कि बार बार उसका बलात्कार होता रहा और डर के मारे वह विरोध नहीं कर पा रही थी। पांच साल तक पांचों लोग उसका सैंकड़ों बार बलात्कार करते रहे। एक बार सभी आरोपियों ने उसे कार से नेपाल के सोनौली ले जाकर बलात्कार किया।

पुलिस पर लगाया आरोप
उसका आरोप है कि लालगंज थाने में भी शिकायत की लेकिन पुलिस कार्रवाई की उसकी गैंगरेप की बात को नजरअंदाज किया और उसे सामान्य रेप में तब्दील कर मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद तंग आकर उसने एसपी से शिकायत की है।  

इंसाफ नहीं मिला तो करेगी खुदकुशी
पीड़िता का कहना है कि वह पांचों बलात्कारियों के ब्लैकमेलिगं से तंग आ चुकी है और अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।

रुदौली सर्कल के सीओ संजय सिंह से मामले के बाबत बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।  सुबूत के आधार पर आगे की  कार्यवाही की जायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Published : 
  • 2 October 2024, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement