Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज पहुंचे दिल्ली एम्स के डॉक्टर, किया ये काम

महराजगंज जनपद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई मरीजों को दवाइयां दी गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज पहुंचे दिल्ली एम्स के डॉक्टर, किया ये काम

कोल्हुई (महराजगंज): मदर मरियम ग्लोबल स्कूल कोल्हुई में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 'माटी' नामक संस्था के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें देश के जाने-माने चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान करीब 600 मरीजों की जांच एवं दवा वितरित किए गए।

इस शिविर में डॉ. अज़ीज़ (सामान्य बीमारी विशेषज्ञ), प्रोफेसर अचल श्रीवास्तव (तंत्रिका तंत्र रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टर तैयब सुल्तान (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ संदीप दुबे (हड्डी रोग ) राज आई की टीम आदि उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एम्स के डॉक्टर अचल श्रीवास्तव ने स्वस्थ रहने के लिए तीन महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया – प्रतिदिन आठ घण्टे की नींद, घर का बना हुआ संतुलित भोजन एवं अपने वजन पर नियंत्रण रखना। इससे न सिर्फ़ साधारण बीमारियॉं बल्कि डायबिटीज एवं रक्तचाप जैसी बीमारियों पर नियन्त्रण रखा जा सकता है।

इस स्वास्थ्य शिविर में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता तलत अजीज,MMG स्कूल की  निदेशिका डॉ. मीना अधमी, प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी,आशिफ आज़मी सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version