महराजगंज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल से होंगी चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं

महराजगंज में स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल मैदान पर 27 से 31 अगस्त तक फुटबाल, हाकी, वालीबाल, कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 8:05 PM IST

महराजगंजः छत्रपतिशाहू जी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से होगा। 27 से 31 अगस्त तक होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबाल, हाकी, वालीबाल, कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन इच्छुक खिलाड़ी प्रातः आठ बजे से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
जानें पूरी डिटेल
स्टेडियम में 27 अगस्त को प्रातः नौ बजे से फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें 18 वर्ष से कम बालक एवं बालिका प्रतिभाग करेंगे। 28 से 29 अगस्त तक खेल दिवस के अवसर पर हाकी प्रतियोगिता आयोजित होगी, इसमें 14 वर्षीय स्कूली बालक एवं बालिका हिस्सा लेंगे। 30 अगस्त को वालीबाल प्रतियोगिता होगी जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिका प्रतिभाग करेंगे। 31 अगस्त को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिका प्रतिभाग करेंगे।

Published : 
  • 26 August 2024, 8:05 PM IST