कांग्रेस का हाथ छोड़कर वाराणसी के पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दामन

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 6:32 PM IST

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के प्रमुख नेता राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

यह भी पढें: कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए शुरू किया नया अभियान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद मिश्रा ने यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा दल की सदस्यता ली।

Published : 
  • 5 March 2024, 6:32 PM IST