Site icon Hindi Dynamite News

UP के पूर्व विधायक सुभाष पासी पत्नी रीना के साथ हो गए अरेस्ट, ऐसा क्या कर दिया?

गाजीपुर के सैदपुर से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी व उनकी पत्नी रीना पासी को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP के पूर्व विधायक सुभाष पासी पत्नी रीना के साथ हो गए अरेस्ट, ऐसा क्या कर दिया?

गाजीपुर: सैदपुर से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी व उनकी पत्नी रीना पासी को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी हरदोई पुलिस ने की है। सुरेश पासी और उनकी पत्नी पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन को फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल की तरफ से सुभाष पासी और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसको लेकर कोर्ट से लगातार सुभाष पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा था।

इसी मामले में सीजेएम हरदोई ने 9 जनवरी को सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. जिसके बाद हरदोई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया।

सैदपुर सीट से विधायक रह चुके हैं सुभाष पासी

सुभाष पासी साल 2012 और 2017 में गाजीपुर के सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। हालांकि, वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से वह जुड़े हुए हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में सुभाष पासी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन उन्हें करारी हार मिली थी।

Exit mobile version