Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन

शिक्षक से राजनीतिज्ञ बनीं कृष्णा बोस का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन

कोलकाता: शिक्षक से राजनीतिज्ञ बनीं कृष्णा बोस का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद बोस कुछ समय से बीमार चल रही थीं।

यह भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला के पिता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन

उनके बेटे सुमंत्रा बोस ने बताया, ' वह आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें दूसरा स्ट्रोक आया था और वह आईसीयू में भर्ती थीं।'

कृष्णा बोस की शादी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे शिशिर बोस से हुई थी।

कृष्णा बोस सबसे पहले वर्ष 1996 में लोकसभा सांसद चुनी गईं और उसके बाद 1998 और 1999 में भी जीतकर लोकसभा पहुंचीं। बोस के दो बेटे सुगाता और सुमंत्रा के अलावा बेटी शर्मिला हैं। (भाषा) 

Exit mobile version