Prabodh Tirkey: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की ने शुरू किया सियासी खेल, इस पार्टी में हुए शामिल

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की सोमवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2023, 4:20 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की सोमवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी है।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रदेश के प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में तलसारा सीट से अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है।

तिर्की ने कहा कि वह ‘राहुल गांधी के काम से काफी प्रभावित हुए’ हैं, जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार का ‘कांग्रेस से लंबे समय से जुड़ाव’ रहा है।

तलसारा क्षेत्र के लोगों की ‘उपेक्षा’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है’।

तिर्की ने साल 2000 में जूनियर एशिया कप से हॉकी में पदार्पण किया था। वह सब-जूनियर, जूनियर और इंडिया-ए टीमों के कप्तान रहे और फिर आखिरकार भारतीय हॉकी टीम की भी कमान संभाली। देश के लिए उन्होंने 135 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया।

Published : 
  • 4 September 2023, 4:20 PM IST

Related News

No related posts found.