Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ मेट्रो ठप होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

लखनऊ मेट्रो में तकनीकी खराबी के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ मेट्रो ठप होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

लखनऊ: पहले ही दिन लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की नाकामी पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र समेत राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। सरकार पर वार करते हुये अखिलेश यादव ने कहा, ‘लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप हो गयी!’

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो: उद्घाटन किया योगी ने लेकिन सोशल मीडिया पर छाये रहे अखिलेश

गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। बुधवार को आम जनता के लिये मेट्रो का सफर शुरू किया गया था लेकिन चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाने वाली मेट्रो आज पहले ही दिन तकनीकी खराबी की वजह से दुर्गापुरी और मवैया के बीच रुक गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो में पहले ही दिन तकनीकी खराबी, 20 मिनट सेवा बाधित

मेट्रो तकरीबन दो घंटे तक खड़ी रही और मेट्रो में सवार सभी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान करीब 100 यात्री मेट्रो में सवार थे। मेट्रो में तकनीकी खराबी के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी द्वार से बाहर निकाला गया। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इसे ठीक करने के लिये इंजीनियरों को बुलाया गया, लेकिन खराबी ठीक नहीं हो सकी।
 

Exit mobile version