Site icon Hindi Dynamite News

विदेश मंत्री जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को दी सरकार से संबंधित ये खास जानकारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विदेश मंत्री जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को दी सरकार से संबंधित ये खास जानकारी

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चायोग, दूतावास प्रमुखों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल की उपलब्धियों की जानकारी दी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी भारत में उच्चायोग और दूतावासों के प्रमुखों की बैठक में जयशंकर के साथ शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में अपने सहयोगी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी के साथ मिशन प्रमुखों के साथ बातचीत में भाग लिया। उनके साथ मोदी सरकार के नौ वर्षों के तहत भारत में देखे गए परिवर्तनकारी बदलावों को साझा किया।’’

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस समय अवधि में भारतीय विदेश नीति की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के रूप में बढ़ी हुई सुरक्षा, मजबूत अर्थव्यवस्था, सामर्थ्यवान मानव संसाधन, उन्नत प्रौद्योगिकी, विदेशों में भारतीयों के लिए सहयोग और सांस्कृतिक जुड़ाव पर प्रकाश डाला।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘विश्वास है कि रणनीतिक स्पष्टता, काम पर फोकस और मानव केंद्रित दृष्टिकोण की यह मानसिकता भविष्य में राष्ट्र के हितों को आगे बढ़ाती रहेगी।’’

Exit mobile version