Site icon Hindi Dynamite News

एक साल तक बेटी का रेप करता था पिता, मां सब कुछ जानती थी

वो पिता जो कुछ इस कदर हैवान हुआ कि उसने अपनी 14 साल बेटी को ही हवस का शिकार बना लिया। दरिंदा पिता करीब एक साल तक अपनी सबसे बड़ी बेटी का रेप करता रहा। सबसे दुखद हिस्सा ये है कि मां को एक साल से चल रहे इस घिनौने अपराध की जानकारी थी, लेकिन उसने अपना मुंह बंद रखा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक साल तक बेटी का रेप करता था पिता, मां सब कुछ जानती थी

मुंबई: वारदात मुंबई के गोंडवी डोंगर की है, जहां से 38 साल के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की के साथ रेप का खुलासा उसकी स्कूल टीचर ने किया। लड़की ने अपनी टीचर को अपनी दर्दनाक आपबीती बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। टीचर ने इलाके के एक एनजीओ को इस बारे में जानकारी दी, जिनकी मदद से आरोपी पिता सलाखों के पीछे पहुंच पाया।

बताया जा रहा है कि मां ने पति की सच्चाई दुनिया के सामने इसलिए नहीं रखी क्योंकि वो अकेला था जो उसका और बाकी पांच बच्चों के पेट पाल रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(रेप) और पॉस्को के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएन नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी के मुताबिक उसे पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।

Exit mobile version