Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: भारत-नेपाल बाॅर्डर सीमा पर चुनाव को लेकर ये खास अभियान हुआ शुरू

इंडो-नेपाल सीमा के नो मैन्स लैंड पर पुलिस व एसएसबी के सुरक्षा बलों ने सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: भारत-नेपाल बाॅर्डर सीमा पर चुनाव को लेकर ये खास अभियान हुआ शुरू

निचलौल (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल सीमा के नो मैन्स लैंड पर सोमवार को पुलिस व एसएसबी के सुरक्षा बलों ने संघन पेट्रोलिंग व चेकिगं की। इस दौरान सीमा पर आने व जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। बाॅर्डर के दोनों तरफ बसे लोगों से आपसी तालमेल व समन्वय बनाने पर जोर दिया गया।  

जनसहयोग की अपील 
पुलिस व एसएसबी के सुरक्षा बलों ने जनसहयोग की अपील की। लोगो से अपील की गई कि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। 

यह भी पढें 
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधियों को लेकर बाॅर्डर सीमा सुर्खियों में बनी रहती है। जिससे पड़ोसी मुल्क नेपाल एवं भारत के बीच नोमेन्स लैंड से दोनों देशों की सीमा रेखा तय करती है। आपसी तालमेल के साथ सुरक्षाकर्मी एक दूसरे का सहयोग कर बेहतर माहौल आसानी से बना सकते हैं।  

यह रहे मौजूद 
पेट्रोलिंग के दौरान उपनिरीक्षक अजीत सिंह, चौकी प्रभारी मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाही, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह सहित तमाम एसएसबी के जवान मौजूद  रहे।

Exit mobile version