Site icon Hindi Dynamite News

PVR Inox में सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, पढ़ें पूरी डिटेल

मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर आइनॉक्स ने खाद्य और पेय पदार्थों की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे पहले कंपनी को सोशल मीडिया पर अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PVR Inox में सस्ता हुआ खाने-पीने का सामान, पढ़ें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर आइनॉक्स ने खाद्य और पेय पदार्थों की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे पहले कंपनी को सोशल मीडिया पर अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था।

कंपनी ने कहा कि उसने सोमवार से बृहस्पतिवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए। इसके अलावा सप्ताहांत में उसने पॉपकॉर्न और पेप्सी के लिए विशेष पेशकश की।

पीवीआर आईनॉक्स ने कहा, ‘‘सप्ताहांत के दौरान फिल्में देखने वाले ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का दावा कर सकते हैं, जिसमें आकर्षक कीमत वाले ‘फैमिली मील कॉम्बो’ भी शामिल हैं। इससे भोजन और पेय पदार्थों (एफएंडबी) के खर्च में 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने बयान में कहा, ‘‘हम अपनी एफएंडबी मूल्य निर्धारण रणनीति के बारे में उपभोक्ताओं के विचारों को अच्छी तरह से सुन रहे हैं और इसलिए हमने किफायती एफएंडबी पेशकश तैयार की हैं, जो फिल्म देखने वालों को पसंद आएंगी।’’

Exit mobile version