Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: यूपी उपचुनावों में सपा के प्रदर्शन को लेकर लोक कलाकारों ने दिखाया उत्साह, अखिलेश यादव पर कही बड़ी बात

यूपी मे 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा ने कुल 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिनमें अम्बेडकरनगर की जलालाबाद, रामपुर सीट और बाराबंकी की जैदपुर सीट शामिल है। इसे लेकर सपा मुख्यालय पर आये कई कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: यूपी उपचुनावों में सपा के प्रदर्शन को लेकर लोक कलाकारों ने दिखाया उत्साह, अखिलेश यादव पर कही बड़ी बात

लखनऊः यूपी के इटावा जिले से लखनऊ पहुंचे लोक कलाकार 'कुलकुला' ढोल मास्टर ने सपा सरकार के समय के कार्यों में अपने ही अंदाज में गीत गाकर बताया। 
चुनावी नतीजों के बाद उत्साह से भरे 'कुलकुला' ढोल मास्टर डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कहते हैं की अभी यूपी में 11 सीटों मे से 3 सीटें ही जीती हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को जबाब देगी।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों पर ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी की भविष्यवाणी हुई सच 

इटावा से आए लोक-कलाकार कहते हैं की सपा सरकार में यमुना एक्सप्रेस वे, मेट्रों शुरू हुई। वहीं छात्रों को भी अखिलेश सरकार ने लैपटॉप देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मगर आज बेरोजगारी चरम पर है। युवा बेरोजगार है, मगर सरकार अपनी झूठी वाहवाही बटोरने में लगी है।

यह भी पढ़ेंः दीवाली का शुभ योग क्या है जानिये प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी से 

इस मौके पर 'कुलकुला' को सुनने के लिए सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा।

Exit mobile version