Site icon Hindi Dynamite News

Fog in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और 24 ट्रेनें हुईं लेट

नए साल के शुरुआत से ही देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके घने कोहरे की चपेट में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fog in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और 24 ट्रेनें हुईं लेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है। आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो है। जिसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है। गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं। सामने चलती गाड़ी को देख पाना भी मुश्किल हो रहा है।

100 से ज्यादा फ्लाइट लेट, 24 ट्रेनें भी हुईं धीमी

कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण दृश्यता कम रही।

घने कोहरे की चपेट में ट्रेनें

अधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है लेकिन अब तक कोई मार्ग परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि यात्री अपनी यात्रा के संबंध में एयरलाइन से जानकारी लेते रहें।

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी में भयंकर ठंड का अनुमान है।

मौसम विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version