Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर जिले में आज सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

फतेहपुरः जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के NH2 इटरौरा गांव के पास आज सुबह घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।

इस टक्कर में कई यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस और ट्रक की इतनी जोरदार टक्कर थी कि बस और ट्रक दोनो खंदक में चले गए। चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सुचना पुलिस को दिया, वहीं सीओ सिटी ने बताया कि कोहरे की वजह से रोडवेज और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमे तीन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज इलाज चल रहा है, यातायात क्लियर करवा दी गई है।

Exit mobile version