Site icon Hindi Dynamite News

असम में उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाईबिग से समझौता

असम सरकार ने राज्य के भीतर उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए शनिवार को विमानन कंपनी बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाईबिग) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम में उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाईबिग से समझौता

 

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य के भीतर उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए शनिवार को विमानन कंपनी बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाईबिग) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

फ्लाईबिग के एक अधिकारी ने बताया कि इस समझौते के तहत वह गुवाहाटी-डिब्रूगढ़-गुवाहाटी और गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी मार्गों पर दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में असम पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कुमार पद्म पाणि बोरा और फ्लाईबिग के निदेशक संजय नटवरलाल मांडविया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू की शर्तों के अनुसार, इन उड़ानों का संचालन केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अनुरूप शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में सरमा ने कहा कि आगे चलकर दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी और राज्य के भीतर हवाई संपर्क को एक नया आयाम मिलेगा।

उन्होंने बताया कि उड़ान सेवाएं सुनिश्चित संपर्क और मूल्य सुनिश्चित करेंगी क्योंकि मूल्य निर्धारण पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है। इन उड़ानों के टिकट की अधिकतम कीमत 4,000 रुपये तय की गई है।

सरमा ने कहा कि राज्य सरकार जोरहाट, तेजपुर और अन्य शहरों में भी ऐसी ही विमानन सेवाओं की संभावनाएं तलाश रही है।

Exit mobile version