Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Yatra: ध्वजारोहण के साथ ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष से गूंज रहा श्रीनगर, भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज, जानिये ये अपडेट

राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन आज सोमवार को कश्मीर में होने जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Yatra: ध्वजारोहण के साथ ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष से गूंज रहा श्रीनगर, भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज, जानिये ये अपडेट

श्रीनगर: राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन आज सोमवार को कश्मीर में होने जा रहा है। कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर वंदे मातरम' के उद्घोष से पूरा श्रीनगर गूंज उठा। ‘शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम’ में विशाल रैली के साथ भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा। इसके लिये कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता श्रीनगर पहुंचे हुए है। थोड़ी देर में रैली की शुरूआत होगी।

भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर अबसे थोड़ी देर बाद होने वाली रैली के लिये कांग्रेस ने 20 से अधिक पार्टियों और उनके नेताओं को आमंत्रित किया है। हालांकि रैली में एक दर्जन पार्टियां ही शामिल हो रही है। लेकिन कड़ाके की ठंड में भी कांग्रेस में जबरदस्त जोश है।

समापन रैली के साथ कांग्रेस विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास कर रही। बर्फ की चादर से ढक चुके श्रीनगर में होने वाली इस रैली में कई विपक्षी दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों के शामिल हो रहे है। हालांकि, कुछ प्रमुख विपक्षी दलों की उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति भी है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई (एम), सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), और शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) श्रीनगर में समारोह में भाग लेंगे।

Exit mobile version