Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: ज्वैलरी शॉप में पांच महिलाओं ने की चोरी, 12 लाख का माल पार

फतेहपुर (Fatehpur) जिले के चौक बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी शॉप में पांच महिलाओं के एक समूह ने दिनदहाड़े चोरी (Theft) की घटना को अंजाम दिया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: ज्वैलरी शॉप में पांच महिलाओं ने की चोरी, 12 लाख का माल पार

फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के चौक बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी (Jewellery Shop) शॉप में पांच महिलाओं के एक समूह ने दिनदहाड़े चोरी (Theft) की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। "लाल बाबू ज्वैलर्स एण्ड सन्स" के मालिक रवि कुमार रस्तोगी ने इस संबंध में सदर कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की यह वारदात 14 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। पांच महिलाएं अलग-अलग समूहों में दुकान में आईं और आभूषण देखने लगीं। उन्होंने दुकानदार को व्यस्त कर दिया, जिसके चलते एक महिला ने चालाकी से काउंटर के अंदर से एक चेन का फोल्डर चोरी कर लिया।

12 लाख के माल पर हाथ साफ 

दुकानदार को इस चोरी का पता तब चला, जब महिलाएं दुकान से निकल चुकी थीं। घटना के बाद रस्तोगी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी। दुकानदार के अनुसार 12 लाख के गहने गायब हैं। 

महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस

रवि कुमार रस्तोगी ने इस घटना को धोखाधड़ी और चोरी का गंभीर मामला बताया है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।

Exit mobile version