Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: पांच बाघिनों को चंद्रपुर से एनएनटीआर में स्थानांतरित किया जाएगा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से चार से पांच बाघिनों को अगले दस दिन में नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में स्थानांतरित किया जाएगा और इस स्थानांतरण की तैयारी अंतिम चरण में है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: पांच बाघिनों को चंद्रपुर से एनएनटीआर में स्थानांतरित किया जाएगा

गोंडिया: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से चार से पांच बाघिनों को अगले दस दिन में नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में स्थानांतरित किया जाएगा और इस स्थानांतरण की तैयारी अंतिम चरण में है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक महेप गुप्ता और वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक (एनएनटीआर) जयराम गौड़ा आर. ने तैयारियों की समीक्षा के लिए क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने कहा, 'पहले चरण में, दो बाघिनों को स्थानांतरित किया जाएगा। एनएनटीआर का मुख्य क्षेत्र 656 वर्ग किलोमीटर जबकि बफर क्षेत्र 1,200 वर्ग किलोमीटर है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों के अनुसार इसमें 20-25 बाघ रह सकते हैं, जबकि इनकी वर्तमान संख्या 10 है।”

उन्होंने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एनएनटीआर में बाघों का नर-मादा अनुपात सही नहीं है। हमारे पास पांच नर और तीन मादा हैं। एक आदर्श परिदृश्य में, मादाओं की संख्या नर की तुलना में दोगुनी होनी चाहिए। उम्मीद है कि चंद्रपुर से बाघिनों के स्थानांतरण के बाद यह अनुपात सही हो जाएगा।”

Exit mobile version