Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में Board Exam Center के बाहर ताबाड़तोड़ फायरिगं, प्रेमी के साथ दिखी तो मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर में Board Exam Center के बाहर ताबाड़तोड़ फायरिगं, प्रेमी के साथ दिखी तो मचा बवाल

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। इसमें पत्नी की मौत हो गई, जबक‍ि प्रेमी को अस्‍पताल भेजा गया है। वारदात को अंजाम उस वक्‍त द‍िया गया जब पत्नी अपने बेटे को यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा द‍िलवाने साथ लेकर आई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना औरंगाबाद के गंगाहारी निवासी नरेश की पत्नी 35 वर्षीय सावित्री पिछले एक साल से पति को छोड़कर गांव निवासी सरजीत के साथ नोएडा में रह रही थी। सावित्री के साथ ही उसका 15 वर्षीय पुत्र आनंद व पुत्री खुशी रहते हैं। पुत्र हाईस्कूल में पढ़ता है और उसका परीक्षा केंद्र खानपुर क्षेत्र के गांव खिदरपुर में स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है। सोमवार को पुत्र को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए सावित्री प्रेमी सरजीत के साथ आई थी।

मह‍िला के स‍िर पर लगी गोली

पुत्र को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देन के लिए भेजकर दोनों परीक्षा केंद्र के पास एक नलकूप पर बैठ गए। आरोप है कि इसी दौरान पति नरेश, देवर समेत चार लोग वहां पहुंचे और पति ने अवैध हथियार से गोली चला दी। गोली सावित्री के सिर व प्रेमी सरजीत के कंधे में लगी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्‍टरों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल प्रेमी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

ग‍िरफ्तारी के ल‍िए कई टीम गठ‍ित

मौके पर एसपी सिटी शंकरप्रसाद पहुंचे और घटनास्थल पर जांच की। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के पुत्र ने परीक्षा दे दी है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।

Exit mobile version