Site icon Hindi Dynamite News

Firing in Panchkula: पंचकूला के एक होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग, बर्थडे मनाने आए 3 लोगों की मौत

हरियाणा के पंचकूला में रविवार रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Firing in Panchkula: पंचकूला के एक होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग, बर्थडे मनाने आए 3 लोगों की मौत

पंचकूला: हरियाणा का पंचकूला गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया। जिले के पिंजौर में स्थित एक होटल में रविवार देर रात तीन लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन पर दनादन फायरिंग कर दी, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान विक्की, विनीत और निया के रूप में हुई है। विक्की फरीदाबाद का रहने वाला था, विनीत दिल्ली का जबकि निया हिसार की रहने वाली थी। 

पंचकूला में एक होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में रविवार की रात आठ से दस दोस्त पार्टी मनाने आए थे। जीरकपुर के रहने वाले अनिल भारद्वाज ने अपने जन्मदिन में सभी दोस्तों को बुलाया था।

पार्टी खत्म करके सभी दोस्त जैसे ही होटल की पार्किंग पहुंचे कि कार से सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। लगातार फायरिंग से दो युवक और एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई। 

पंचकूला में बर्थडे मनाने आये लोगों पर फायरिंग

पुलिस ने बताया कि आपसी गैंगवार के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। करीब 12 राउंड फायरिंग हुई है। लड़की की छाती में गोली लगी है और लड़के के सिर में गोली लगी है। 

सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पार्टी में शामिल अन्य दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस ने दोनों युवकों और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में रखवाया गया है।

Exit mobile version