Site icon Hindi Dynamite News

Firing in Delhi: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी दिल्ली, महिला गंभीर

देश की राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार रात को दो गुटों में झगड़े के बाद फायरिंग हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Firing in Delhi: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी दिल्ली, महिला गंभीर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) के वेलकम इलाके (Welcome area) में शनिवार को दो गुटों (Groups) में झगड़े के बाद दनादन कई राउंड फायरिंग (Firing) हुई। फायरिंग की घटना में एक महिला (Women) को गोली (Shot) लगी। गोली लगने से जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर (Critical) बनी हुई हैं।

फायरिंग की सूचना पर दिल्ली पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत (Arrest) में ले लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जींस के दो कारोबारियों के पैंसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ने पर मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने  सामने आ गए। जिससे दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। बताया  जा रहा है कि इस झगड़े के दौरान लगभग 20 राउंड गोलियां चली हैं। इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। 

वेलकम फायरिंग में पुलिस कर रही छानबीन

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि  शनिवार शाम राजा मार्केट वेलकम में झगड़े और गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यहां गली में काफी मात्रा में खोखा और कारतूस पड़े हुए थे। गोलीबारी में इफरा (22) नाम की युवती के सीने में गोली लगी थी। उसे पुलिस ने तुरंत जीटीबी अस्प्ताल में भर्ती कराया। जिस वक्त गोली चल रही थी युवती घर के बालकनी में खड़ी थी। 

पुलिस ने फोरेंसिक और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। टीम को वहां से खोखा, कारतूस, धातु के करीब दो दर्जन से अधिक टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version