Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: आग बुझाने गए दमकल कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो दर्जन से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महराजगंज में गेंहू की फसल में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना के बाद करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: आग बुझाने गए दमकल कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो दर्जन से ज्यादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महराजगंजः जिले के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग को बुझाने गए दमकल कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया है। इस घटना में एक दमकल कर्मी के घायल होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

मामले की जामकारी मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता ने एसपी प्रदीप गुप्ता ने फायर कर्मी के खिलाफ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय को दिया है। एसपी का आदेश मिलते ही 8 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों पर मार पीट का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मुकदमा दर्ज होते ही गांव के लोग गांव छोड़ फरार हो गए। 

श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार मंगलवार को एक चिंगारी से श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के कतरारी गांव के पूरब सिवान में किसानों की खड़ी फसल में आग लग गई। आग इतनी ज्यादा खतरनाक थी की देखते ही देखते बेलराई, परसिया इंदरपुर, महुअवा-महुई, नंदना व सोहवल गांव के सिवान में फैल गई। जिसमें करीब चार सौ एकड़ गेंहू की फसल जलने लगी। 

 श्यामदेउरवा थाना परिसर में खड़े दमकल की गाड़ी को आग बुझाने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने कतरारी भेजा खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने की कोशिश करने लगे। पर आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था। आग की लपेटे और तेज होती जा रही थी। इसके बाद जिला मुख्यालय के अग्निशमन विभाग से दूसरा दमकल आग बुझाने के लिए बुलाया गया। तभी ग्रामीणों ने देरी से गाड़ी के आने की बात कही और दमकल गाड़ी का रास्ता रोक दिया। 

फायर कर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। श्यामदेउरवा पुलिस उस समय गांव के दूसरे छोर पर आग बुझा रही थी। पुलिस तब तक पहुंची उस समय तक ग्रामीण एक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा करने वाले ग्रामीण भाग खड़े हो गए।

Exit mobile version