अमेरिका के न्यूयार्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में भयानक आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग इस आग की चपेट में आकर झुलस गये।

न्यूयार्कः अमेरिका के न्यूयार्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में भयानक आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग इस आग की चपेट में आकर झुलस गये। घायलों को वहां के करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने े कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की जानकारी न्यूयार्क मेयर बिल डी ब्लासिवो के प्रेस सचिव एरिक फिलिप्स ने ट्वीट करके दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No related posts found.