Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Fire Break: नवीन गल्ला मंडी में आग ने मचाया तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

रायबरेली के सलोन तहसील की नवीन गल्ला मंडी में शनिवार को लगी आग से व्यापारियों का स्टॉक किया गया लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Fire Break: नवीन गल्ला मंडी में आग ने मचाया तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

रायबरेली: जनपद के सलोन तहसील स्थित नवीन ग़ल्ला मंडी में भीषण आग लग गई है। आग लगने की घटना में लगभग 25 से 30 लाख कीमत की सब्ज़ीयां और फल जल कर बर्बाद हो गए। आग लगने का करण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमौके पर पहुंचे लीडिंग फायर आफिसर गोपीचंद ने बताया कि आग बहुत भीषण थी जिस पर समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के कटका स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में भीषण आग की सूचना मिली।

हमने तुरंत रिस्पांस देते हुए हमारी फायर टेंडर को घटनास्थल के रवाना किया। इस बीच हमने रायबरेली मुख्यालय में भी सूचना दे दी की सहायता के लिए एक अन्य फायर टेंडर भेजा जाए। कड़ी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया।

स्थानीय व्यापारी दिनेश कुमार ने बताया कि आग के तांडव से लाखों रुपए की फल, सब्जी, टमाटर, प्याज,लहसुन, मिर्च, तरबूज, पपीता, समेत तमाम  जरूरत की चीज आग के जद में आने से जल गई l आग की लपेट इतनी भयानक थी कि उसका धुआं 3 किलोमीटर एरिया के गिर्द देखने को मिला। आसपास लोगों में भय का माहौल रहा। 

सूचना पर आई दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया जा सका । अलग-अलग चैंबरों में अलग-अलग किसानों के गोदाम बने हैं। जिसमें कोई सब्जी तो कोई फल का कारोबारी है। आग  की जद में एक एक करके  सभी गोदाम आग की चपेट में आते गए। अंदर रखे हुए तमाम सब्जी एवं फल जलकर खराब हो गए। 

चांद, हनीफ, रईस, सईद, आदि के गोदाम में 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान का आकलन है। मंडी समिति के सुरक्षा कर्मी की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Exit mobile version