Fatehpur News: VIP डाक बंगले में रजिस्टर एंट्री को लेकर जमकर हुई मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित VIP डाक बंगले में मामूली कहा-सुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 7:25 PM IST

फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित VIP डाक बंगले में मामूली कहा-सुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गई। यह पूरी घटना किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

कैसे हुई लड़ाई?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, शनिवार की सुबह डाक बंगले के रजिस्टर में एंट्री को लेकर डाक बंगले के चतुर्थ क्लास कर्मचारी से कुछ लोगों का विवाद हुआ, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गया। लोगों का कहना है कि मामूली बात पर गहमागहमी शुरू हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्मी ने हिंसक रूप ले लिया।  

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस ने वीडियो फुटेज को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और डाक बंगले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Published : 
  • 18 January 2025, 7:25 PM IST