Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: पिता ने ही बना बच्चों का हत्यारा, रिश्ते को किया शर्मसार

राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: पिता ने ही बना बच्चों का हत्यारा, रिश्ते को किया शर्मसार

जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: Crime- पति की हत्या कर पहले उसे किचन में दफनाया, फिर एक महीने तक करती रही ऐसा काम की सुन दहल जाएगा दिल

पुलिस के अनुसार आरोपी नाथूराम ने अपनी बेटी सीमा (7), मनीषा (5) और बेटे विशाल (2) को फंदे पर लटका दिया। घटना निंबी जोधा गांव में शुक्रवार की है। घटना के समय आरोपी की पत्नी काम से बाहर गयी हुई थी। जब वह लौटी तो उसने शव देखे और पड़ोसियों को बुलाया।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- एटीएम लूट कर उड़ाए लाखों रुपए. आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, ‘‘ ऐसा प्रतीत होता है कि नाथूराम मानसिक तौर पर अस्वस्थ और बेरोजगार है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। वह घटना के बाद से फरार है। ’’ पुलिस उसकी तलाश कर रही है। (भाषा)

Exit mobile version