Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की 167वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 167वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की 167वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर: जनपद के देवमई विकास खण्ड में रविवार को जोधा सिंह अटैया फाउण्डेशन के तत्वावधान में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 167वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनकी जन्म स्थली रसूलपुर पधारा में जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ ददू बाबा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

यह भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कई सांसदों ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया को श्रद्धांजलि दी। 

इसी कड़ी में जोधा सिंह अटैया फाउण्डेशन के सचिव दिलीप पाण्डेय ने शहीद स्थल खजुहा में आज सुबह जोधा सिंह अटैया के चरणों में पुष्प अर्पित करके श्रद्धा सुमन भेंट किया। 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की 

इस अवसर पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ ददू बाबा ने 52 इमली के वृक्ष पर पुष्पित करके अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता दलजीत सिंह, विपिन गिरी तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी लोगों ने यह शपथ ली कि हम सभी राष्ट्र नव निर्माण में अपना योगदान अवश्य देगें और भारत को विश्व गुरु बनाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version