Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: रिटायर्ड दरोगा की बाइक चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

फतेहपुर में रिटायर्ड दरोगा की चोरी हुई बुलेट का पुर्जा बरामद कर तीन शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया हैं। बुलेट में लगी जीपीएस सिस्टम से खुला राज पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: रिटायर्ड दरोगा की बाइक चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ा के रहने वाले माशूक अली जोकि पुलिस में दरोगा (Retired Inspector) के पद से रिटायर्ड हुए थे और अपनी बुलेट बाइक से फतेहपुर शहर के मुराइन टोला हनुमान मंदिर के सामने साढू के घर 29 अगस्त को आये थे। रात में बुलेट बाइक को घर के बाहर खड़ी कर सोने चले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह जब उठकर घर के बाहर देखा तो बुलेट बाइक (Bike Stolen) गायब रही। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया और बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से बाइक चोरों के घर तक पहुची और जब घेराबंदी कर घर की तलाशी लिया तो बुलेट बाइक का पुर्जे अलग अलग मिला।

चेकिंग के दौरान पकडे़ बाइक के पुर्जे 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मुराइन टोला चौकी प्रभारी अनुज यादव पुलिस टीम के साथ पत्थर कटा चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि दो दिन पहले चोरी हुई बुलेट बाइक को तीन बाइक चोर पुर्जे अलग अलग कर बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम के साथ पीरनपुर मोहल्ला पहुचकर एक चोर राहुल द्विवेदी 37 वर्ष के घर से बुलेट बाइक के पुर्जे को बोरो से बरामद किया।

मौके से साजन 22 वर्ष और सनी 27 वर्ष को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version