Site icon Hindi Dynamite News

UP Panchayat Polls: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इसे लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। हाल ही में फतेहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को सबक सिखाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Panchayat Polls: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट

फतेहपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले यूपी के फतेहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया है। साथ ही हजारों असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा भी कसा है।

फतेहपुर पुलिस ने जिले में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। साथ ही 30 हजार से ज्यादा असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर 8200 अराजक तत्वों को अब तक पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा जिले में 75 ऐसे टॉप टेन अपराधि हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

इस बारे में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर पोलिंग बूथ पर एक पुलिस कर्मी को इंचार्ज बनाया गया है। जिसके देखरेख और निगरानी में अब तक चिन्हित कर 500 से ज्यादा अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है, इसके साथ ही 75 टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 30 हजार से ज्यादा ऐसे असामाजिक तत्व है, जिन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजकतत्वों को पाबंद किया गया है। एसपी के मुताबिक गुंडा एक्ट के तहत जिन अपराधियों पर अब तक एक्शन लिया गया है, उनके खिलाफ जल्द ही बड़े पैमाने पर जिला बदर की भी कार्यवाई की जाएगी। 

Exit mobile version