Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: इंस्पेक्टर, जेई समेत पूरी टीम को बंधक बनाने के मामले में ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गांव में बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर, जेई समेत टीम के अन्य सदस्यों को खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: इंस्पेक्टर, जेई समेत पूरी टीम को बंधक बनाने के मामले में ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फतेहपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर, जेई समेत टीम के अन्य सदस्यों को खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों पर बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्व वसूली के सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की जायेगी। 

चांदपुर गांव में शुक्रवार को विजिलेंस इंसपेक्टर अजय प्रताप सिंह और चांदपुर पावर हाउस के अवर अभियंता दीपेश कुमार टीम के साथ बिजली चोरी की चेकिंग और बिल वसूली करने के लिए गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली चेकिंग करने का विरोध किया तो विजिलेंस टीम से नोकझोंक शुरू हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को गांव के बाहर तक खदेड़ दिया और पावर हाउस में पहुंचकर बंधक बना लिया। 

इस मामले में एसडीओ प्रशांत शुक्ला की तहरीर पर चांदपुर थाना पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ जाफरगंज दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में 8 नामजद 200 अज्ञात ग्रामीणों पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। 

Exit mobile version