Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: पुलिस ने गैंगस्टर मोहम्मद रजा पर कसा शिकंजा, इतने करोड़ की संपति की जब्त

फतेहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: पुलिस ने गैंगस्टर मोहम्मद रजा पर कसा शिकंजा, इतने करोड़ की संपति की जब्त

फतेहपुर: जनपद में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अमरजई में स्थित गैंगस्टर मोहम्मद रजा उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबीन की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की।

बता दें कि मोहम्मद रजा पर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। जब्त की गई संपत्ति में मोहल्ला अमरजई स्थित जमीन (गाटा संख्या 297, रकबा 441 वर्ग मीटर) और उस पर बना मकान (नंबर 205) शामिल हैं, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपये आंका गया है।  

जानकारी के अनुसार मोहम्मद रजा के खिलाफ 1992 से लेकर 2024 तक कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और दंगा फैलाने जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।

Exit mobile version