Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: एसपी राहुल राज के सख्त निर्देश लाये रंग, पुलिस ने दबोचा 10 हजार का इनामी बदमाश

अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राहुल राज के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने 10 हजार रूपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित था। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: एसपी राहुल राज के सख्त निर्देश लाये रंग, पुलिस ने दबोचा 10 हजार का इनामी बदमाश

फतेहपुर: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिये पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा छेड़ा गया अभियान काफी सफल होता दिख रहा है। पुलिस टीम भी कप्तान के निर्देशों का बखूबी पालन कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक लंबे समय से वांछित एक इनामी बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश की पहचान कुख्यात फैय्याज के रूप में की गयी, जो रतनपुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर का रहने वाला है। अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। 

Exit mobile version