फतेहपुर: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिये पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा छेड़ा गया अभियान काफी सफल होता दिख रहा है। पुलिस टीम भी कप्तान के निर्देशों का बखूबी पालन कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक लंबे समय से वांछित एक इनामी बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
@fatehpurpolice द्वारा 10000 का इनामिया अपराधी गिरफ्तार @Uppolice @igrangealld @adgzonealld pic.twitter.com/8ircum9UKe
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) August 23, 2018
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश की पहचान कुख्यात फैय्याज के रूप में की गयी, जो रतनपुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर का रहने वाला है। अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

