Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा चल रही है। फतेहपुल जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसी के साथ जिले में परिक्षा के चलते सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है। फतेहपुर जिले में हो रही प्रथम पाली की परिक्षा में 9312 परीक्षार्थियों अपियर हो गए हैं। 

वहीं परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से 2 एडिशनल एसपी, 4 डिप्टी एसपी और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक इंस्पेक्टर रैंक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरी करने के लिए जो पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी फतेहपुर एसपी राहुल राज ने दी। वहीं परीक्षा के दौरान फतेहपुर एसपी राहुल राज ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।  

Exit mobile version