Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: बनियान पहनकर बैंक पहुंचे पीएसी के जवान, देखते रहे लोग

सिटी स्टेट बैंक में पहुंचे लोगों की निगाहे उस समय थम गईं जब उन्होंने बैंक के अंदर बनियान पहनकर आये पीएसी को देखा। सभी लोग जवानों को इस तरह देखकर हतप्रभ रह गये। ये जवान फतेहपुर में प्रशिक्षण लेने आये हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: बनियान पहनकर बैंक पहुंचे पीएसी के जवान, देखते रहे लोग

फतेहपुर: शहर के सिटी स्टेट बैंक में उस समय वहां मौजूद लोगों की निगाहें थम गईं जब बैंक के अंदर पीएसी के जवान बनियान पहनकर अलग अंदाज में अपना खाता खुलवाने के लिये बैंक में आए। ये सभी जवान 2015-16 बैच में भर्ती हुए है और फतेहपुर पीएसी में जेडीसी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

शुक्रवार को बैंक पहुंचे इन जवानों ने बताया कि उनकी यहां की ट्रेनिंग लगभग लगभग समाप्त हो चुकी और अब वे राजस्थान में आरटीजी की ट्रेनिंग के लिये जाएंगे।  

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुऐ सिटी स्टेट बैंक के मैनेजर राज वर्मा ने बताया कि बैंक में 105 पीएसी के जवानों के खाते 2 दिन के अंदर खोले गये हैं और सभी जवानों को पासबुक का वितरण कर दिया गया है।
 

Exit mobile version