Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: नोनारा ग्राम प्रधान उपचुनाव में आया ये दिलचस्प मोड़

फतेहपुर के बिंदकी तहसील के अमौली विकासखंड स्थित नोनारा ग्राम पंचायत में रिक्त प्रधान पद के लिए उपचुनाव में दिलचस्प मोड़ आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: नोनारा ग्राम प्रधान उपचुनाव में आया ये दिलचस्प मोड़

फतेहपुर: बिंदकी तहसील के अमौली विकासखंड स्थित नोनारा ग्राम पंचायत में रिक्त प्रधान पद के लिए बुधवार को उपचुनाव संपन्न हुआ। दिवंगत प्रधान रामसिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके लिए गांववासियों ने नए प्रधान के चयन के लिए मतदान किया।  

1385 मतदाताओं ने किया मतदान 
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 2151 मतदाताओं में से 1385 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह मतदान का प्रतिशत 64.4% दर्ज किया गया। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।  

7 उम्मीदवार मैदान में, दो भाइयों के बीच कड़ी टक्कर 
इस चुनाव में कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 4 ने अपना नाम वापस ले लिया। अंतिम मुकाबले में 7 प्रत्याशी मैदान में उतरे—अजीत कुमार, मोहित कुमार, जयदेवी, देवनारायण, मुकेश कुमार, राजेश कुमार और रामबाबू।  

सबसे दिलचस्प मुकाबला एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच रहा। एक तरफ बुढ़वा इंटर कॉलेज में अध्यापक अजीत कुमार थे, तो दूसरी ओर जूनियर हाईस्कूल मिर्जापुर मकरंदपुर में अध्यापक राजेश कुमार। दोनों भाइयों की दावेदारी ने चुनावी मुकाबले को और रोचक बना दिया।  

गांव में उत्साह, शांतिपूर्ण हुआ मतदान 
नोनारा ग्राम पंचायत में डेरा और सूखनपुर मजरों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 2151 है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों में उत्साह देखा गया। प्रशासन की सख्त निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।  

अब सभी की नजरें मतगणना पर टिकी हैं, जिसमें तय होगा कि नोनारा गांव का अगला प्रधान कौन बनेगा।

Exit mobile version