Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: तीन बच्चों को मां ने छोड़ा अनाथ, महिला ने जहर खाकर दी जान

नगर पंचायत के सुजानपुर गांव निवासी हंसराज चौहान की 26 वर्षीय तीन बच्चों की मां अनीता देवी ने बुधवार की रात्रि में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: तीन बच्चों को मां ने छोड़ा अनाथ, महिला ने जहर खाकर दी जान

फतेहपुर: नगर पंचायत के सुजानपुर गांव निवासी हंसराज चौहान की 26 वर्षीय तीन बच्चों की मां अनीता देवी ने बुधवार की रात्रि जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार सुबह जब बच्चों की नींद खुली और मां को जगाने लगे तो कुछ न बोलने पर तेज आवाज में रोने लगे, जिसे देखकर पड़ोसी पहुंचे और देखा तो महिला मृत पड़ी थी।

अनीता देवी (फाइल फोटो)

यह सूचना कुछ ही दूर में रह रहे ससुर मैन बहादुर को दी गयी, जिसके बाद परदेश में रह रहे हंसराज को सूचना देने के साथ ही महिला के मायके भगवन्तपुर थाना राधानगर में भी जरिए मोबाइल सूचित किया।

महिला के भाई सुभाष चन्द्र ने थाने में लिखित सूचना दिया कि मेरी बहन ने 20/03/24 की रात्रि 9 बजे जहर खा लिया था जिसे उपचार कराने के लिए फतेहपुर ला रहे थे लेकिन रास्ते में ही मेरी बहन की मृत्यु हो गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया।

घटना के बाद सबसे बुरा हाल नौनिहाल बच्चों का है जिसमें बड़ा बेटा 8 वर्षीय राहुल ,6 वर्षीय बेटी महक,2 वर्षीय नौनिहाल अभिषेक का रो रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि महिला ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या किया है। भाई ने पुलिस को सूचना दी है। किसी प्रकार की किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ कोई तहरीर दी है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version