फतेहपुर: जिले के सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के छात्र रजनीश शुक्ला यूपी बोर्ड में 12वीं कक्षा के टॉपर बने है। अपने स्कूल के छात्र की इस उपलब्धि पर सभी अध्यापकों और छात्रों में खुशी है। फतेहपुर की समूची जनता में रजनीश की सफलता को लेकर काफी हर्ष है।
रजनीश के बारे में सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज के उप प्रधानाचार्य ने डाइनामाइट न्यूज़ से सबसे पहले बातचीत में कहा कि रजनीश की सफलता पर पूरे स्कूल को नाज है, वह काफी अनुशासित और मेधावी छात्र है। उसकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने रजनीश को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिये भी शुभकामनाएं दी।
