Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण

यूपी की योगी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बुधवार को फतेहपुर के खजुहा विकास खंड के जाफरगंज के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण

फतेहपुर: यूपी की योगी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बुधवार को जनपद के खजुहा विकास खंड के जाफरगंज के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का आज लोकार्पण किया। जय कुमार सिंह जैकी और ब्लॉक प्रमुख सीमा सिंह ने क्षेत्र में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय पंचायत घर, सीसी मार्ग आदि का उद्घाटन कर इसे क्षेत्रवासियों को सौंपा। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करने के साथ ही मीडिया से बातचीत में कारागार राज्यमंत्री जैकी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा दुर्गम क्षेत्रों में बसे लोगों को सुगम रास्तों से विकास की मंजिल तक पहुंचाना है।

जैकी ने कहा कि पहले की सरकारों की लापरवाही से अब तक भी तिरहर क्षेत्र के दर्जनों गांव संपर्क मार्गों से अधूरे थे। जिस दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें जनप्रतिनिधि बनाया था, उसी दिन तिरहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास के लक्ष्य का संकल्प ले लिया था।

उन्होंने कहा कि आज तक तिरहर का विकास न होना पहले के जनप्रतिनिधियों की मानसिकता को दर्शाता। उन्होंने कहा कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास उनका सर्वोपरि लक्ष्य है। इसी क्रम में दर्जनों गांव के अंदर संपर्क मार्गों का निर्माण कर दिया गया है और आज इनका उद्घाटन हो रहा है। उन्होंने कहा वह दिन दूर नहीं होगा जब तिरहर के सभी संपर्क मार्ग मुख्य मार्गों से जुड़े होंगे। 

Exit mobile version