Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: भाकियू टिकैट गुट की बैठक में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा की उठी मांग

यूपी के फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की नहर कालोनी परिसर में बैठक आयोजित हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: भाकियू टिकैट गुट की बैठक में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा की उठी मांग

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की सोमवार को नहर कालोनी परिसर में बैठक आयोजित हुई। पंचायत में जिले भर से पहुचे किसानों ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में यमुना नदी में आयी बाढ़ के कारण खेत में पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई। जर्जर हो चुकी सड़कों को जल्द से जल्द बनवाया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान भोला राम भरोसे ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ के कारण कटरी क्षेत्र के करीब हजारों बीघा फसल,जिसमें हरि सब्जी,फूल की खेती सहित अन्य फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।बाढ़ का पानी अभी बढ़ रहा है लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से कोई ठोस व्यवस्था नही किया गया।

अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जिले भर से आये किसानों के मामले में कहा कि बाढ़ एक दैवीय आपदा है और इसमें हम लोग शिविर लगाकर लोगों की मदद करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि विधुत विभाग के लापरवाही से लोगों के मौत पर कहा कि प्रदेश सरकार तो चाह रही है कि किसानों की संख्या कम हो जाये तभी तो व्यवस्था को दुरुस्त नही किया जा रहा है।किसानों के तमाम समस्याओं को लेकर 6 अक्टूबर के दिन लखनऊ में एक बड़ी महापंचायत किया जायेगा।

Exit mobile version