फ़तेहपुर: जनपद के सुल्तानपुर घोष के रामपुर बसई गांव में दिन दहाड़े बड़ी लूट का घटना का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीसी संचालक से सवा लाख रुपए लूट लिये। तीनों बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये।
पीड़ित बीसी संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ASP सहित DSP ने जिले के बॉर्डर से लगाकर समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। फरार बाइक सवार बदमाशों की तलाश जारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ASP विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बीसी संचालक ने प्रेमनगर में जनसेवा केंद्र खोल रखा है। वह अपनी मां के साथ बाइक से जा रहा था। उसी समय बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
ASP सहित DSP ने जिले के बॉर्डर से लगाकर समस्त थाना क्षेत्र के चेकिंग लगाकर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गए है।

