Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: अटल अस्थि कलश में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा के साथ दिवंगत वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और देश के दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को लखनऊ से फतेहपुर पहुंची, जहां भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम जनता ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने की होड़ मची रही। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: अटल अस्थि कलश में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा के साथ दिवंगत वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

लखनऊ: दिवंगत प्रधानमंत्री और जनप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को लखनऊ से यहां पहुंची, जहां भारी संख्या में जुटे लोगों ने अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत अटल जी अस्थियां कल (शनिवार) चित्रकूट में स्थित नदी में विसर्जित की जायेंगी। 

अटल अस्थि कलश यात्रा ने दोपहर को लखनऊ से पहुंचकर असनी गंगा पुल पर प्रवेश किया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में आये स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और ‘अटल बिहारी अमर रहे’ के नारे लगाये। जगह-जगह अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प वर्षा की जा रही थी।

इस मौके पर स्थानीय नेताओं समेत फतेहपुर जिले के कई भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। हर किसी में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण करने की होड़ मची रही। रास्ते भर 'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा' के नारे भी लगते रहे।

गौरतलबा है कि राज्य की योगी सरकार ने प्रदेश की सभी नदियों में अटल जी की अस्थियों को विसर्जित करने का निर्णय लिया है। 

 

Exit mobile version