FASTag: गाड़ी पर लगा है फास्टैग, 31 जनवरी से पहले जरूर कर लें ये काम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वाहन चालकों को फास्टैग का केवाईसी कराने के लिए कहा है। अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है तो निर्धारित समय से पहले केवाईसी जरूर करा लें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 11:48 AM IST

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वाहन चालकों को फास्टैग का केवाईसी कराने के लिए कहा है। अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है तो निर्धारित समय से पहले केवाईसी जरूर करा लें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 31 जनवरी 2024 से पहले आपको केवाईसी (नो यॉर कस्टमर) कराना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह डीएक्टिवेट हो जाएगा। 

हाईवे

गौरतलब है कि टोल टैक्स भुगतान के लिए फास्टैग का उपयोग किया जाता है। NHAI ने बताया कि 31 जनवरी से आधे-अधूरे केवाईसी अपडेट वाले फास्टैग को भी बंद कर दिया जाएगा। साथ ही जिन गाड़ियों पर एक से ज्यादा फास्टैग लगे होंगे उनके अकाउंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।  

 

Published : 
  • 16 January 2024, 11:48 AM IST