किसानों की ट्रैक्टर रैली के बीच पुलिस और किसानों का बवाल बढ़ता जा रहा है। पुलिस की लाठी चार्ज और आंसू गैस के बावजूद किसान प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले के अंदर घुस गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें तस्वीरें
बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं
आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं।
20-25 ट्रैक्टर लालकिला पहुंच गए
किसानों के 20-25 ट्रैक्टर लालकिला पहुंच गए हैं। हंगामे के आसार हैं।
कई रोड बंद
जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम है। इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई है।
आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव जारी
दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव जारी है, हालांकि, पुलिस का दावा है कि अभी स्थिति कंट्रोल में है।
दिल्ली की सड़कों पर अराजकता का आलम
दिल्ली की सड़कों पर अराजकता का आलम, पुलिस हालात संभालने में हुरी तरह नाकाम
किसानों ने पहले ऐलान किया था
किसानों ने पहले ऐलान किया था कि वो लालकिले तक परेड निकालना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी।
लाल किले परिसर के पास किसान ट्रैक्टरों पर घूम रहे हैं
जैसे ही मौका मिला किसानों की बड़ी भीड़ लाल किले तक पहुंच गई। लाल किले परिसर के पास किसान ट्रैक्टरों पर घूम रहे हैं।
लाल किले पहुंचे किसानों ने नारेबाजी की
लाल किले पहुंचे किसानों ने वहां नारेबाजी की। बाइक और ट्रैक्टर के स्टंट किए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें