Site icon Hindi Dynamite News

Bijnor News: बिजनौर कलक्ट्रेट में ये क्या कर डाला किसान ने, मचा भारी हड़कंप

बिजनौर कलक्ट्रेट में किसान के आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bijnor News: बिजनौर कलक्ट्रेट में ये क्या कर डाला किसान ने, मचा भारी हड़कंप

बिजनौर: कलक्ट्रेट में शुक्रवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक किसान कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास करने लगा। गेट पर तैनात होमगार्ड और अन्य कर्मचारियों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली के ग्राम भरेरा निवासी विनीत कुमार शुक्रवार की सुबह डीएम जसजीत कौर से मिलने आया था। उसने एक प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके चाचा और ताऊ उसे अपनी कृषि भूमि पर खेती नहीं करने देते हैं।

विनीत का यह भी आरोप है कि उसके रिश्तेदार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए वह कई महीनों से प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन उसका जमीनी विवाद अब तक नही सुलझ सका है।

जिससे आहात होकर विनीत ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। कलक्ट्रेट गेट पर तैनात होमगार्ड देवेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उससे पेट्रोल छिनकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस विनीत से पूछताछ कर रही है।

डीएम जसजीत कौर ने इस मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंप दी है।

Exit mobile version