Murder in UP: मुजफ्फरनगर में किसान नेता की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, पत्नी और उसका प्रेमी फरार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा मालिक और भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के पूर्व पदाधिकारी की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2023, 11:11 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा मालिक और भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के पूर्व पदाधिकारी की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

जानसठ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद के मुताबिक, मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा गांव में शनिवार को बदमाशों ने ईंट भट्ठा मालिक और भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मेहराजुद्दीन (45) की गोली मारकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अहमद ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मेहराजुद्दीन अपने घर में सो रहा था। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई नवाजुद्दीन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेहराजुद्दीन की पत्नी शमा और उसके प्रेमी आकिब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

अहमद के अनुसार, दोनों आरोपी फरार हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आकिब के शमा के साथ अवैध संबंध थे और मेहराजुद्दीन ने इसका विरोध किया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

Published : 
  • 27 August 2023, 11:11 AM IST

No related posts found.