Site icon Hindi Dynamite News

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का दावा, किसानों की हर गतिविधि पर है नज़र

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को कहा कि जिला पुलिस किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और किसान नेताओं से बातचीत करके कानून एवं व्यवस्था को बनाएं रखने व किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का दावा, किसानों की हर गतिविधि पर है नज़र

फरीदाबाद:  फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को कहा कि जिला पुलिस किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और किसान नेताओं से बातचीत करके कानून एवं व्यवस्था को बनाएं रखने व किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठा रही है।

किसान संगठनों के दिल्ली कूच आह्वान के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद जिले के सीमार्वती क्षेत्रों- गदपुरी टोल प्लाजा, सीकरी, झाड़ सेतली, खोरी व मांगर के नाकों पर पुलिस बन्दोबस्त का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर के बाद हरियाणा के जींद के पास किसानों पर आंसू गैस, पानी की बौछार छोड़ी गई 

अधिकारियों के मुताबिक, आर्य ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को किसानों की हर गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखने के सख्त निर्देश दिए।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली कूच किया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पथराव, पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कहा, “ फरीदाबाद पुलिस द्वारा किसानों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसान नेताओं से बातचीत करके कानून एवं व्यवस्था को बनाएं रखने व किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जिले की हर स्थिति के बारे में आला अफसरों को भी नियमित तौर पर जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया मंचों की पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है।”

फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक, गलत व उकसाने वाली खबर/फोटो/वीडियो पर ध्यान ना दें और कोई भी गैर कानूनी गतिविधि ना करें।

Exit mobile version