Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh: संगम नगरी पहुंची ये मशहूर कथावाचक, संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवारी से हो चुकी है। अमृत स्नान करने के लिए करोड़ों तीर्थयात्री संगम नगरी पहुंच रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh: संगम नगरी पहुंची ये मशहूर कथावाचक, संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है, वहीं मकर संक्रांति को पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है। संगम में स्नान के लिए दुनियाभर से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं। संतों के साथ मेले में कई फिल्मी सितारें भी अमृत स्नान के लिए आए हैं। वहीं मशहूर कथावाचक जया किशोरी भी संगम नगरी पहुंची। 

जया किशोरी ने किया अमृत स्नान

जहां एक तरफ महाकुंभ में संतों का सैलाब देखने को मिल रहा है, वहीं फिल्मी सितारें भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। वहीं देशभर में अपनी कथाओं से मशहूर जया किशोरी ने मकर संक्रांति के दिन संगम में अमृत स्नान किया। प्रयागराज पहुंचीं प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज युवा कुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। 

युवाओं को सिखाई यह बात

स्नान के बाद जया किशोरी ने कहा कि युवाओं का दिमाग आध्यात्म की ओर नहीं जाएगा तो देश गलत हाथों में चला जाएगा। जया किशोरी ने कहा कि 144 साल में यह सुअवसर आया है ऐसे में लोगों को जरूर महाकुंभ में आना चाहिए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version