Site icon Hindi Dynamite News

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट का एक और धमाका: सर्वे के बाद चुना देश भर के 50 बेहतरीन विधायक

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट ने देश भर के विधायकों के बारे में सर्वे कर 50 उम्दा विधायकों को अपनी मैग्जीन में जगह दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, कौन विधायक कहां है खड़ा?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फेम इंडिया-एशिया पोस्ट का एक और धमाका: सर्वे के बाद चुना देश भर के 50 बेहतरीन विधायक

नई दिल्ली: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट ने देश भर के विधायकों के बारे में एक सर्वे करवाया है। सर्वे में उम्दा टॉप 50 विधायकों को पत्रिका द्वारा अपने प्रकाशन में प्रमुखता के साथ स्थान दिया जायेगा। सर्वे का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य कर रहे विधायकों को जनता के बीच लाना है।

मैग्जीन के एडिटर-इन-चीफ उमाशंकर सोंथालिया ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उनका मानना है कि जो लोग कुछ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करने से उनमें और बेहतर करने का हौसला जगता है और दायित्वबोध बढ़ता है। इसके अलावे उनके कार्यों से जन साधारण को समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।

देश भर की 31 विधान सभाओं में इस समय 4123 कुल विधायक हैं। इस वक्त देश की एक विधान सभा भंग है और विभिन्न कारणों से 165 विधायकों की सीटें रिक्त पड़ी हैं। इसलिये इस सर्वे में कुल 3958 विधायकों को शामिल किया गया, जिन्हें 50 विभिन्न श्रेणियां यानी कैटेगरी में बांटा गया और उसी आधार पर जनता के बीच सर्वेक्षण कराया गया।

पत्रिता के मुताबिक यह सर्वे मुख्यतः तीन तरीके से किया गया, जिनमें स्टेक होल्ड, ऑनलाइन और डाटा एनालिलिस प्रमुख हैं। ऑनलाइन सर्वे में कुल 1500 विधायकों का नाम सामने आया। इसके बाद इन नामों को स्टेक होल्ड सर्वे में डाला गया तो ऊपर के कुल 150 विधायकों को आखिरी राउंड के लिए चुना गया।  

सर्वे में विधायकों का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, समाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया।  विधानसभा से उपलब्ध डाटा, लोगों की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय उपरोक्त सर्वे में शामिल किया गया। इस सर्वे से मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को बाहर रखा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

विभिन्न श्रेणी में चयनित 50 विधायकों में से टॉप 15 विधायकों के नाम नीचे दिये जा रहे है।  

प्रेरक – सुधीर मुंगटीवार (चंद्रपुर विधानसभा, महाराष्ट्र), प्रभावशाली – टी राजा सिंह (गोशामहल विधानसभा, हैदराबाद, तेलंगाना), उत्कृष्ट – आशीष शेलार (बांद्रा वेस्ट विधानसभा, मुम्बई, महाराष्ट्र), ऊर्जावान – हर्ष संघवी (मजूरा विधानसभा, सूरत, गुजरात), असरदार – सतीश पुनिया, (आमेर विधानसभा, राजस्थान), विशिष्ट – सुदेश महतो (सिल्ली विधानसभा, झारखंड), बाजीगर – वी टी बलराम (थ्रीथाला विधानसभा, केरल), हौसलामंद –  महिपाल ढांडा, (पानीपत ग्रामीण विधानसभा, हरियाणा), अनुभवी – अब्दुल बारी सिद्दीकी (अलीनगर विधानसभा, बिहार), क्षमतावान – सुखविंदर सिंह सुक्खू, (नादौन विधानसभा, हिमाचल प्रदेश), लगनशील – विजेंद्र गुप्ता, (रोहिणी विधानसभा, दिल्ली), बुलंद – पंकज सिंह, (नोएडा विधानसभा, उत्तर प्रदेश), अग्रदूत – मृणाल शैकिया, (खुमताई विधानसभा, असम), विकासशील – रमेश मेंदोला, (इंदौर -2 विधानसभा, मध्यप्रदेश), मजबूत – फतेह बहादुर सिंह (कैम्पियरगंज विधानसभा, उत्तर प्रदेश), भविष्यवादी – देवयानी फरांदे, (नासिक विधानसभा , महाराष्ट्र), संवाद क्षमता – ताराप्रसाद बाहिनीपति, (जैपुर विधानसभा, उड़ीसा), कर्मयोद्धा –  संजय सरावगी (दरभंगा विधानसभा, बिहार), दक्ष – हिना लखीराम कांवरे, (लांजी विधानसभा, मध्यप्रदेश), व्यवहार कुशल – मिथिलेश तिवारी , (बैकुंठपुर विधानसभा, बिहार)। 
 

Exit mobile version