Site icon Hindi Dynamite News

पन्नू के मामले में अमेरिका के समक्ष मजबूती से पक्ष रखे विदेश मंत्रालय: कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि विदेश मंत्रालय चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े मामले में अमेरिका के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पन्नू के मामले में अमेरिका के समक्ष मजबूती से पक्ष रखे विदेश मंत्रालय: कांग्रेस सांसद

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि विदेश मंत्रालय चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े मामले में अमेरिका के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखे।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

बिट्टू का कहना था कि दो देशों के बीच कूटनीतिक संबंध और परिपाटियां होती हैं, लेकिन यह एकतरफा नहीं चल सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 26 बार ‘जोकर पन्नू’ के बारे में अमेरिका को लिख चुके हैं। वो कहते हैं सटीक प्रमाण चाहिए। पता नहीं कौन से प्रमाण चाहिए।’’

बिट्टू ने कहा, ‘‘जोकर पन्नू हमारी संसद को उड़ाने की बात करता है। वह धमकी देता है तो कोई एयर इंडिया में नहीं बैठे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय को इस विषय को मजबूती से रखना चाहिए।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शून्यकाल में बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पश्चिमी उत्तर में प्रदेश छुट्टा घूमने वाले पशुओं का विषय उठाया और कहा कि केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकारों को इस पर कदम उठाना चाहिए।

Exit mobile version